India VS Australia: Kuldeep Yadav ready to take Australia challenge | वनइंडिया हिंदी

2018-11-14 18

India VS Australia: Kuldeep Yadav ready to take Australia challenge. Kuldeep said that the real test of Indian spinners will be on Australia tour because the pitch is fast. For this the team is engaged in preparations.

#IndiaVSAustralia #KuldeepYadav #ViratKohli

वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त देने वाली भारतीय टीम के हौसले बुलंद है। अब बारी कंगारूओं का शिकार करने की है। इसके लिए टीम बेताब है। यह बात सोमवार को चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कही। कुलदीप ने कहा कि आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय स्पिनरों की असल परीक्षा होगी, क्योंकि वहां की पिचें तेज हैं। इसके लिए टीम तैयारियों में जुटी है।